logo

तेज रफ़्तार गाड़ी ने सड़क पर पशुओं को रौंदा

बीती रात को सेंट्रल वेन्यू रोड सेक्टर-1 पर एक एसयूवी ने 5 गायों को टक्कर मार दी जिसमें एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया गाड़ी का नंबर CG07 CJ 6669 है जिसकी सूचना भट्टी थाने में दी गई है एवं एक आवेदन नगर निरीक्षक श्री प्रशांत मिश्रा को दिया गया है जिन्होंने मदद एवं कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस घटना में बेज़ुबान पशुओं की सहायता करने के लिए धनंजय, मिलिंद, विदिशा एवं निखिल आगे आए जो कि PFA (पीपल फॉर एनिमल) संस्था से जुड़े हुए हैं जो पशुओं की सहायता करने के लिए मशहूर है। ज्ञात हो कि लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले आज कल पूरे देश में देखने को मिल रहे हैं जो कि अब आम नागरिक के लिए चिंता का विषय है।सड़क पर आवारा पशु भी एक चिंता का विषय बने हुए हैं। 'दुर्घटना से देर भली' हम सबको बचपन से पढ़ाया जरूर गया परंतु पालन करना आज तक नहीं आया, जिसके कारण लोग अपने साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं एवं मासूम जानवर भी इनके चपेट में आ
जाते हैं।

11
7672 views