मलिहाबाद डिवीजन की लेसा टीम को ग्रामीणों ने पीटा
लखनऊ । लेसा की मलिहाबाद डि़वीजन की टीम बुधवार को संजर गांव में बिजली चोरी की शिकायत पर चेकिंग करने पहुंची तो ग्रामीण भड़़क उठे और बिजली कर्मचारियों पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। मलिहाबाद कोतवाली में दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की। दूसरी ओर इस मामले को लेकर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने अपने एक्स पोस्ट कर लिखा कि बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता उपभोक्ताओं को परेशान कर विभाग की छवि धूमिल करने में जुटे हुए है। लेसा के मलिहाबाद डि़वीजन की लेसा टीम बुधवार को संजर खां गांव में उपभोक्ता सूर्य प्रकाश के घर पर पहुंचकर चेकिंग करने लगी। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर बिजली कर्मियों के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। इस दौरान जब बिजली कर्मचारी मोबाइल से वीडि़यों बनाने लगे तो उपभोक्ता ने उनका मोबाइल छीन कर तोड़़ दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। बाद में पुलिस के आने के बाद मामला शांत हो गया। बिजली उपभोक्ताओं का आए लेसा कर्मियों पर आरोप है कि सुबह करीब छह बजे बिजली कर्मचारीसीर्ढøी लगाकर घर में घुस गये। महिलाओं का शोरसुनकर जब नीद खुली तो देखा बिजली कर्मचारी वीडि़यो बनाकर बिजली चोरी में फंसाने की धमकी देने लगे। शाम को दोनों पक्षों की ओर से मलिहाबाद कोतवाली में लिखित शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी। इस मामले में अधिशासी अभियंता मलिहाबाद का कहना था कि टीम शिकायत के आधार पर जांच करने गयी थी। जांच को बाधित करने के उद्देश से उपभोक्ता के उकसाने पर ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। उधर उपखंड़ अधिकारी मलिहाबाद ने बताया कि हाईलाइन लास फीड़रों के लासेस कम करने के लिए मार्निग में रेड़ अभियान की जाती है। उक्त अभियान में बिना उपभोक्ता की अनुमति के परिसर में प्रवेश नही किया जाता है। ऊंचाई पर विद्युत सर्विस केबिल को चेक करने तथा मरम्मत के लिए सीर्ढøी का प्रयोग किया जाता है और रात्रि मे किसी प्रकार की चेकिंग नहीं की जाती है। मलिहाबाद कोतवाली में दोनों पक्षों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।