logo

ब्रेकिंग न्यूज़. Head Lins. ग्राम पंचायत चिकनिया में सड़के हाल से बेहाल सड़को पर लोगो से अब चला नही जात

ब्रेकिंग न्यूज़.
Head Lins. ग्राम पंचायत चिकनिया में सड़के हाल से बेहाल सड़को पर लोगो से अब चला नही जाता है बारिश में तो और दुर्गति होती साधन से चलने की तो बात दूर की है पैदल भी नही चला जाता है।
(तस्वीर आप के सामने है।)


जिस उम्मीद सब ग्राम पंचायत चिकनिया के जानता ने 2021 के चुनाव में वोट बहुत जोरो शोरो से किया था और अपने इच्छा अनुसार प्रधान का चुनाव किया था की जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि आने वालें समय में मेरे गांव के सड़को और नालियों की मरम्मत होगा । ऐसा कुछ भी नही हुआ जो गांव की हालत सड़कों की हालत 2021 से पहले थे और आज2024 में भी वही हालत है लोगो ने अब तो उम्मीद भी छोड़ चुके है की गांव का विकास भी होगा । मैंने जब कुछ लोगो से पूंछा तो उन्हों ने कहा की भाई हर साल बारिश में यही हाल होता है । जब चुनाव का का समय आता है तब लोग लंबी लंबी भाषण कर के बड़े बड़े वादे कर के चुनाव जीतने के बाद बोलते ही नही वादे तो पूरा करने की बात दूर की है ।
आप देखते रहिए AIMA MEADIA JAN JAN KI AAWAZ 🎤🎤🎤

2
336 views