
महाराणा प्रताप की प्रतिमा खंडित करने वाले चौथे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महाराणा प्रताप की प्रतिमा खंडित करने वाले चौथे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों ने शराब के नशे में घटना को दिया था अंजाम
घटना के समय 2 आरोपियों को पूर्व किया था गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देशन मे जिले मे अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष प्राथमिकता दी जा रही है,। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र परमार के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर अशोक कुमार पाटीदार के नेत्तत्व मे थाना बडनगर टीम द्वारा ग्राम नावदा मे महाराणा प्रताप कि प्रतिमा को खण्डित करने वाले 02 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 05.08.2024 को फरियादी लक्ष्मण सिहं पिता भगवान सिंह पंवार जाति राजपुत निवासी नावदा ने थाना पर उपस्थित होकर अज्ञात बदमाश द्वारा गाँव के भैरुजी मंदिर के पास चौहारे पर स्थापित महाराणा प्रताप कि प्रतिमा को दिनांक 05.08.24 को प्रतिमा के मुहँ व नाक को खरोच कर खण्डित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बडनगर पर अप.क्र. 393/24 धारा 298 बीएनएस मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
बड़नगर पुलिस द्वारा घटना स्थल के आप-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये परंतु घटना स्थल के आप-पास सीसीटीवी नहीं थे इस कारण स्थानीय लोगो से एंव मुखबिरो के माध्यम से से एंव एंव सायबर सेल कि मदद से संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कि गई तथा पूछताछ से दौरान ग्राम नावदा के राहुल पिता रतनलाल गिरवाल जाति- भील उम्र-21 साल निवासी नावदा 02. संतोष पिता बाबुलाल जाति भील उम्र-20 साल निवासी नावदा द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया जिन्हे गिरफ्तार कर दिनांक 17.08.2024 को न्यायालय पेश किया गया जहाँ माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपीयो को जेल दाखिल किया गया था आरोपीयो से घटना के बारे मे पुछताछ करते आरोपी द्वारा घटना में सम्मिलित अन्य आरोपी सुनील पिता नंदराम निवासी नावदा व अन्य 03 आरोपीयो के बारे मे बताया गया था जिनकी तलाश पतारसी करते आज दिनांक को गाँव मे होना ज्ञात हुआ जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी सुनील पिता नंदराम जाति बागरी उम्र 20 साल निवासी ग्राम नावदा व 03 बाल अपराधी आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, कावा. उप निरी. हेमन्त कुमार कटारे, कावा. सउनि. अन्तर सिंह मण्डलोई, प्रआर, प्रेम सबरवाल (सायबर सेल), आर. 476 रूपेश पर्ले, म.आर 1696 ज्योति हाड़ा की सराहनीय भूमिका रही।