logo

Gorakhpur News: यात्री से सीट के बदले रुपये लेने के आरोप में टीटीई निलंबित

गोरखपुर। एक रेल यात्री को रुपये लेकर सीट उपलब्ध कराने के आरोप में डीआरएम लखनऊ ने टीटीई को निलंबित कर दिया है। मामले की विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है। घटना तीन अगस्त को गोरखपुर से
जाने वाली एलटीटी एक्सप्रेस में हुई।

गोरखपुर से लखनऊ के बीच यात्रा के दौरान एक टीटीई ने एक यात्री से सीट के बदले रुपये ले लिए। ट्रेन जब झांसी पहुंची तो दूसरे टीटीई ने टिकट दिखाने को कहा। इस पर यात्री ने बताया कि उसने गोरखपुर में टीटीई को जो रुपये दिए थे, उसके बदले रसीद नहीं मिली है। टीटीई ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अफसरों को दी, जिसकी जांच कराई गई। बताया जाता है कि जांच शुरू होने पर टीटीई ने पेटीएम से यात्री को रुपये वापस कर दिए। रुपये लेने का आरोप सही पाए जाने पर टीटीई को निलंबित कर दिया गया।


पूर्वोत्तर रेलवे में 16 दिसंबर को लगेगी पेंशन अदालत


रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पेंशनरों की शिकायतों के निस्तारण के लिए 16 दिसंबर को पेंशन अदालत का आयोजन होगा। रेलवे अधिकारी क्लब में यह आयोजन किया जाएगा। इसमें अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पेंशनर या पारिवारिक पेंशनर अपना प्रतिवेदन सभी प्रपत्रों सहित तीन प्रतियों में देंगे। इसे जिस कार्यालय से समापक भुगतान प्राप्त किया गया था, उस कार्यालय में 31 अक्तूबर तक जमा करना होगा। इन्हीं प्रतिवेदनों पर सुनवाई कर निस्तारण किया जाएगा

1
2008 views
1 comment  
  • Syed Muzaffarul Haque

    बहुत सराहनीय कार्य