logo

नारनौल में भी देखने को मिली भारत बंद की जलक हजारों की संख्या में पहुंचे बहुजन समाज के लोग

माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा sc/st आरक्षण में किरिमिलेयर और उप वर्गीकरण को लेकर जो फैसला सुनाया । उसके विरोध में भारत के sc /st वर्ग द्वारा आज 21 अगस्त को भारत बंद करके सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें नांगल चौधरी से भीम आर्मी अध्यक्ष विक्रम चौधरी व भीम आर्मी से युवा अध्यक्ष संदीप चौधरी नांगल सोडा , राकेश मुलोदिया ,अजय मुलोदियां ,विक्रम रंगेरा और अन्य साथी मौजूद रहे

19
2495 views