logo

टीसी काटने के नाम पर जम कर हो रही उगाही


अमौली,फतेहपुर
अमौली विकास खण्ड के अंतर्गत निजी विद्यलयों में जमकर चल रही उगाही टीसी काटने के नाम पर निजी विद्यालय बच्चों से मनमानी ढंग से कर रहे वसूली।बता दे की ऐसा ही एक मामला अमौली कस्बे में स्थिति निजी विद्यालय ज्ञान भारती आर जी एम इण्टर कॉलेज का सामने आया है जहाँ के एक छात्रा प्रीति निवासी ग्राम सभा सरहन बुजुर्ग मजरे भगलापुर द्वारा विद्यालय में जब प्रधानाध्यापक से टीसी काटने को लेकर कहा तो अध्यापक ने टीसी काटने के नाम पर विद्यार्थी से छा सौ रूपये की मांग कर दी रूपये देने से विद्यार्थी ने विरोध किया तो प्रधानाचार्य ने डीआइओएस साहब तक पहुँच बता कर टीसी काटने से मना कर दिया।जिसकी शिकायत छात्र ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य के ऊपर टीसी न काटने व छा सौ रूपये मांगने का छात्रा ने आरोप लगाया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव तिवारी ने बताया की फतेहपुर में जाने के लिए ख़र्च लगता है आने जाने का किराया,और वहाँ के बाबू को भी देना पड़ता है।

0
1520 views