logo

फिल्म "द डायरी ऑफ़ वेस्ट बेंगल" के डायरेक्ट सरोज मिश्रा कोलकाता से लापता

सनसनीखेज खबर है कि #सनोज_मिश्रा जिन्होंने प बंगाल में चल रही अराजकता...ज़ुल्मों और एक खास राजनीतिक दल के अत्याचारों पर '#द_डायरी_ऑफ_वेस्ट बंगाल' फ़िल्म बनाई थी , 14 अगस्त से लापता हैं... 14 अगस्त को सनोज मिश्रा को मुम्बई एयरपोर्ट उनके भतीजे ने छोड़ा था,जहां से 7.30 बजे कोलकाता के लिए उनकी फ्लाइट थी, उनका फोन 15 अगस्त को कोलकाता लोकेशन पर कुछ मिनट के लिए स्वीच ऑन हुआ था... तत्पश्चात उनका फोन भी ऑफ आ रहा है, सनोज मिश्रा की कोई खबर नहीं है....
बंगाल सरकार के विरोध के वाबजूद फ़िल्म को सेंसर बोर्ड की क्लियरेंस मिल गई थी,फ़िल्म 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है....दरअसल कोलकाता पुलिस ने सनोज मिश्रा,जो फ़िल्म के डायरेक्टर भी है, को उपरोक्त फ़िल्म के सम्बंध में 'पूछताछ' के लिए कोलकाता बुलाया था...

117
10296 views