logo

एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर के विरोध में भारत बंद का आगर में मिलजुला असर: एससी संगठनों ने रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया

किशन हाड़ा, आगर मालवा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर यानी कोटे में कोटा फैसले को लेकर बुधवार को अनुसूचित जाति संघठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। बंद का आगर मालवा जिले के सुसनेर, नलखेड़ा, कानड़ और सोयत में मिला-जुला असर दिखाई दिया। जिला मुख्यालय पर एससी संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांधी उपवन में एकत्रित होकर रैली निकाली और शहर में घूम कर दुकान बंद करने का आव्हान किया।

रैली को देखकर कई लोगों ने अपनी दुकान बंद की, वहीं रैली के निकलने के बाद फिर दुकान खोल ली। हालाकि कहीं भी जबरन दुकानें बंद करवाने का मामला सामने नहीं आया। रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची जहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौपा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

105
18881 views