सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला के विरोध में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति समूह का देश व्यापी संपूर्ण भारत बंद,,, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति पलामू पलामू
आरक्षण खत्म करने के मुद्दे , सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण के वर्गीकरण के मुद्दे पर एवं केंद्र सरकार के तानाशाही नीतियों के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति पलामू द्वारा संपूर्ण भारत बंद का समर्थन किया है जिसमें एनडीए गठबंधन को छोड़कर बाकी तमाम दल एवं मोर्चा ने समर्थन किया है आज 21 अगस्त 2024 दिन बुधवार को संपूर्ण भारत बंद का व्यापक असर रहा। आरक्षण को खत्म करने के सवाल पर डाल्टनगंज पलामू में भारत बंद का बंदी पूरी तरह सफल रहा चैत फुट छोटी गाड़ियों को छोड़कर बाकी सब कुछ आवागमन बना रहा बाजार पूरी तरह से सन्नाटा रहा एक भी सवारी गाड़ी या बस नहीं चली सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, इस बंदी को सफल करने में बसपा के राजन मेहता एवं उनके सैकड़ो समर्थक पाटन क्षेत्र से समाज से वीरेंद्र कुमार पासवान हुसैनाबाद पलामू से अजय भारती जैन क्रांति मोर्चा से शत्रुघन कुमार शत्रु राष्ट्रीय समानता दल के Pradesh pravakta doctor Sudarshan Mehta प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर सुदर्शन मेहता तथा शैलेश चंद्रवंशी अवधेश राम राजद ,कांग्रेस, व कई मोर्चे के हजारों कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही चौक चौराहों पर है बाजारों को एवं बस स्टैंड टेंपो स्टैंड रेलवे स्टेशन आदि के मार्गों को अवरोध कर रखा था जिससे सड़कों पर एवं बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया आरक्षण वर्गीकरण के मुद्दे पर इसे खत्म करने की साजिश को सुप्रीम कोर्ट के आदेश को वापस करने के मुद्दे पर भारत बैंड का आह्वान किया गया था जिसे सभी कार्यकर्ताओं ने सफल करने में अहम भागीदारी निभाया हालांकि इस बंदी में कई जगह है काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा खासकर पढ़ने लिखने वाले छात्र-छात्रा कंपटीशन की तैयारी करने वाले करने वाले हरत बिक्री करने वाले छोटे व्यवसाय तथा इलाज के लिए रोगी एवं उनके अभिभावक को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बंद समर्थकों को स्थानीय पुलिस वह प्रशासन द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर जाम किए गए 6 मोहान चौक पर रास्ते को साफ करने का प्रयास किया गया परंतु बंद समर्थक अपने जायज मांग आरक्षण खत्म के मुद्दों को वापस लो का नारा लगाते रहा केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ नारा लगाते रहे संविधान जिंदाबाद बाबा साहेब अंबेडकर जिंदाबाद का नारा लगाते रहे और अपने समय से गिरफ्तारी देकर बंद को सफल बनाया।