logo

चोर गैस कटर से शटर का ताला ओर तिजोरी काटकर लाखो की ज्वेलरी ले उड़े

रायगढ़। जिले के तमनार क्षेत्र से ज्वेलरी दुकान में 4 से 5 लाख की चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ के तमनार टाउन में देर रात गीता ज्वेलर्स के दुकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। 

चोरों ने पहले शटर का ताला गैस कटर से काट फिर तिजोरी को गैस कटर से काटकर 4 से 5 लाख की सोना-चांदी चोरी कर ली है आज सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान का ताला कटा हुआ था जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को दी सूचना। फिलहाल अभी आस पास के क्षेत्रों की सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। तमनार पुलिस व डॉग स्क्वायड मौके पर मौजूद है।

254
14916 views
  
1 shares