logo

अश्लीलता मुक्त भोजपुरी फीचर फिल्म है ये प्यार न मिलेगा दोबारा

रियल कांसेप्ट के बैनर तले बनी भोजपुरी फीचर फिल्म ''ये प्यार ना मिलेगा दोबारा" 16 अगस्त सुबह 7 बजे चंदा के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज हो चुका है इस फिल्म में सन्नी सिंह और मोनिका रॉय की जोड़ी पहली बार एक साथ धमाल मचाने रही है। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को इस फिल्म में काफी पसंद आ रही है क्योंकि न सिर्फ यह जोड़ी नयी है बल्कि इस फिल्म की कहानी भी काफी यूनिक है। निदेशक इब्रान खान ने कहा कि ये हमारी फिल्म अश्लीलता मुक्त है जिसे भोजपुरी ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है मात्र 4 दिनों में 1 लाख लोगो के द्वारा ये फिल्म देख गया है इससे हमारा और हमारे टीम का मनोबल बढ़ा है ।
इस फिल्म में बिग बॉस फेम स्टार दीपक ठाकुर ने एक सांग गया है जो बहुत ही प्यार है । अन्य गायक मुन्ना राजा , अंतरा सिंह प्रियंका , अभिलाष कुमार ।

वहीं बात करे फिल्म के खलनायक की तो अमान अली फिल्म में अपनी खलनायकी से फिल्म में चार चाँद लगाएं है। फिल्म के एक्ट्रेस मोनिका रॉय ने बताया कि रियल कांसेप्ट प्रोडक्शन के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा । फिल्म को बनाने में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया गया, शूटिंग में जिस चीज की जरूरत थी वो समय पर उपलब्ध कराई गई। निर्देशक इब्रान खान के साथ काम करके अलग अनुभव हुआ । पूरी टीम ने बहुत कॉपरेट किया , हमने एक बेहतर सिनेमा बनाया है।

फिल्म के सह निर्माता कामेश्वर साह , राजा सिंह राजपूत , अशोक सिंह , नागेंद्र सिंह ने फिल्म को लेकर एक नयी सोच लायी है और भोजपुरी इंडस्ट्री में दर्शकों के मनोरंजन के लिए ही इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म के लेखक अमीर हमजा और निर्देशक इब्रान खान है जिन्होंने फिल्म की कहानी को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारने की पूरी सफल कोशिश की है। इस फिल्म में म्यूजिक पर भी काफी मेहनत की गई है फिल्म का संगीत लॉर्ड जी , संजय कुमार संजू ने दिया है। इस फिल्म के डीओपी विजय कुमार एवं बंटी कुमार है।

फिल्म को बिहार के वैशाली गढ़ के अलावे कई सुन्दर लोकेशन पर शूट किया गया है। फिल्म के कास्ट की बात करे तो सन्नी सिंह , मोनिका रॉय , अमित कुमार , दीक्षा झा , अमान अली , रूपा सिंह , मल्लिक मुस्तफा , पंकज सावारियां , मनीष कुमार , खटाई लाल , जूनियर अमिताभ , मनीष , गंगा , पूजा श्रीवास्तव सभी कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है।

इस फिल्म के फाइट मास्टर वीरू प्रताप सिंह और कोरिओग्राफर राजेश शर्मा और ड्रेस डिजाइनर मुस्ताक राज खान है। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुंबई के गीता क्रिएशन में किया गया है।

36
1089 views