logo

रक्षाबंधन को लेकर नन्हें बच्चों में दिखा उत्साह।

मालपा, संवाददाता। चौथम प्रखंड सहित कई ग्रामीण इलाकों में भाई - बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोमवार को सभी बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध दीर्घायु व लम्बी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने भी रक्षा का वचन देते अपनी बहनों को उपहार भेंट किए। रक्षाबन्धन को लेकर नन्हें बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर नन्ही बहनों ने भाई की कलाई पे रक्षासूत्र बांध हर्षित हो रही थी।
बतातें चले कि सोमवार को भाद्रपद को ध्यान में रख शुभ मुहूत पौने दो बजे से बहनों ने अपने भाई के कलाई पर राखी बांधना शुरू किया। चार वर्षीय एंजल बाबू ने अपने नन्हे भाई निधीश बाबू के कलाई पर राखी बांध खुश दिखी।

वहीं हर गली - मोहल्ले में रक्षाबंधन के गीत चंदा रे मेरे भैया से कहना, राखी बंधवा ले मेरे रे, रंग बिरंगी राखी लेके आई बहना पारंपरिक गीतों की गूंज मन को मोह रही थी।

8
5589 views