*शादी की खुशियां हुईं मातम में तब्दील* ग्राम- राधना इनायत पुर 20/08/2024
*शादी की खुशियां हुईं मातम में तब्दील*ग्राम- राधना इनायत पुर20/08/2024अभी कुछ देर पहले तक जिस घर में खुशियां मनाई जा रहीं थीं। किठौर बड़े भाई नासिर अली का निकाह करने को जाना था। बारात तैयार थी सर्फ दूल्हा तैयार होना था तभी अचानक पता चला के दूल्हे के छोटे भाई ज़ीशान का एक्सीडेंट होगया और वो एक्सपायर हो गया। फिर क्या था खुशियाँ मातम में तब्दील हो गयीं और मातम भी दिल दहलाने वाला।अल्लाह सब्र अता करे।