logo

*नूंह की नई अनाज मंडी बनती जा रही है नशेड़ियों का अड्डा*

नूंह/ नितिन वर्मा

नूंह। नूंह पुलिस भले ही नशा तस्करों व नशेड़ियों का पकड़ने का दावा कर रही हो लेकिन पुलिस की नाक तले नूंह की नई अनाजमंडी इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बनी हुई है। यहां पुलिस का कोई पहरा व डर न होने के कारण रात के करीब 11 बजे तक नशेड़ियों व आवारा युवकों का जमावड़ा लगा रहता है। हालात वो यहां खुले आम आम शराब से लेकर नशे के इंजेक्शन व नशीले कप सीरपों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे यहां के आढ़ती भी परेशान हैं।
कोई मना करता है तो नशे के आदी ये युवा उससे झगड़ा करने को तैयार हो जाते हैं। मंडी की दुकान नंबर एक के पास खाली जगह में गाड़ी व मोटरसाइकिल वालों की भीड़ लगी रहती है। इतना नहीं वहां मौका नहीं मिलता है तो ये लोग इधर-उधर बैठकर दम लगाते हैं। यहां न तो रात को कोई पीसीआर आती है और न ही पुलिस की राइडर। अगर आ भी जाए तो वो महज खानापूर्ति तक सीमित रहती है। मंडी के व्यापारियों ने पुलिस कप्तान विजय प्रताप से मांग करते हुए कहा है कि मंडी आवारा लोगों की शरण स्थली बन गई है। यहां लोग आधी रात तक' रहते और कुछ लोग उनमें से नशा करते हैं। मंडी परिसर में कॉरेक्स के सीरप, शराब की बोतल व अन्य नशीले पदार्थों के खाली अवशेष देखे जा सकते हैं। इनमें से ही कुछ लोग रेकी कर यहां से चोरी भी करते हैं। पीछे यहां काफी चोरियां हुई हैं। मंडी के चौकीदार अगर इनसे बाहर जाने के लिए कहता है तो ये उसे भी धमका देते हैं। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले पुलिस ने मंडी में नशा करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था।
मंडी के व्यापारियों की मांग है यहां किसी आवारा व्यक्ति को न घुसने दिया जाए तथा पुलिस रात को गश्त करे। रात नौ बजे के बाद जो व्यक्ति यहां मिलता है उसे पकड़ा जाए। रात नौ बजे के बाद मंडी के दोनों गेट लगवाए जाएं। मंडी एसोसिएशन गेट लगा रही थी। मंडी परिसर के एक तरफ खुले साइबर थाने के पुलिस कर्मियों ने नहीं लगने दिया। यह रात को घूमने के लिए पब्लिक प्लेस नहीं है। यहां नशा करके चोरियां की जाती हैं।

7
1762 views