logo

बड़ी खबर !!! उत्तराखण्ड प्रदेश में बना एक नया छात्र संघ (UVS) पढ़े पूरी खबर !!!

राजधानी देहरादून, उत्तराखण्ड से रामलाल गौड़ की रिपोर्ट ll

आपको बताते चलें कि उत्तराखण्ड प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय DAV College, जो कि राजधानी देहरादून में स्थित है इसी महाविद्यालय से एक नये छात्र संगठन UVS (उत्तराखण्ड विद्यार्थी संघ) की शुरुआत हो चुकी है l
"उत्तराखंड विद्यार्थी संघ" के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आज डीएवी महाविद्यालय में उत्तराखंड राज्य के महान आंदोलनकारी समाजसेवी और उत्तराखंड गांधी स्व श्री इंद्रमणि बडोनी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रेषित की।
जिसमें उत्तराखंड विद्यार्थी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिट्टू वर्मा ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी जी और हमारे प्रदेश की महान विभूतियां, राज्य आंदोलनकारी, हमारे लिए मार्गदर्शक प्रेरणा स्रोत और आदर्श है। हमें उनके कार्य व्यवहार और विचारों से अपने प्रदेश के लिए कुछ करने सीख और ऊर्जा मिलती है। इसी उद्देश्य से हमने उत्तराखंड की महान विभूतियां राज्य आंदोलनकारी और समाज सेवायों को आदर्श मानते हुए राज्य में उत्तराखंड विद्यार्थी संघ के नाम से एक नया छात्र संगठन स्थापित किया है। जिसकी शुरुआत हम प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून से कर रहे हैं। यह एक ऐसा संगठन होगा जो उत्तराखंड के सभी छात्र छात्राओं के उत्थान के लिए काम करेगा। साथ में उत्तराखंड से जुडी समस्याओं अपने अधिकारों व उत्तराखंडीयत के प्रति जागरूक करेगा।
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अब तक के सभी छात्र संगठन राष्ट्रीय विचारधारा व राजनीतिक दलों के कठपुतलियों की तरह काम करते आ रहे हैं। उन्हें राज्य के किसी भी मुद्दे और समस्या से कोई सरोकार नहीं रहा है। वह चाहे छात्र हित के मुद्दे हो, चाहे राज्य हित के मुद्दे उन्होंने कभी अपने स्तर से नहीं उठाया।
हम प्रदेश के सभी छात्र छात्राओं को यह विश्वास दिलाते हैं कि जिस प्रकार हमने बेरोजगार युवाओं के लिए संघर्ष कि उसी अनुभव व ऊर्जा से छात्र हित के सभी मुद्दों और समस्याओं पर काम किया जायेगा।
हमारी यह भी कोशिश रहेगी कि राज्य आंदोलनकारीओं के सपनों व उत्तराखंड की मूल अवधारणा के प्रति छात्रों को जागरूक और मजबूत किया जाय। जिससे आने वाला भविष्य सुखद हो।
इस दौरान उत्तराखंड विद्यार्थी संघ के सचिव राहुल कोहली जी प्रवक्ता अक्षय शर्मा जी सदस्य विशाल चौहान जी छात्र आयुष चौहान रिमा चौहान आयुषी, काजल, पुनम शिवानी आदि मौजूद रहे।

86
4395 views