logo

मकरसंक्रांति के अवसर पर होने वाले हिन्दू कल्याण दिवस मनाये जानें की तैयारी बैठक में राज्य मंत्री ने की समीक्षा

जहानाबाद। 14 जनवरी को मकरसंक्रांति के अवसर पर होने वाले 43 हिन्दू कल्याण दिवस मे सुबह 10 बजे से शोभायात्रा जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः रामजानकी धाम रामतलाई मंदिर  मे पहुंच कर धर्म सभा मे परिवर्तित हो जायेगी जिसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के संतों द्वारा सम्वोधन के पश्चात भण्डारा का आयोजन किया जाने की योजना तय कर सभी लोगों को जिम्मेदारी दी गई।
   
बैठक मे प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री जयकुमार जैकी ने लोगों से आह्वान किया कि सभी महिलाएं बच्चे युवा बुजुर्ग कोविद-19 का पालन करते हुए सहभागिता निभाये।शोभा यात्रा के पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी घरो की महिलाएं हवन पूजन कर शुभारंभ करेगी और सभी लोगों को भण्डारा का प्रसाद वितरण कराया जाएगा।
   
बैठक मे रविंद्रनाथ पाण्डेय, शंकर सहाय निगम बैजनाथ बर्मा कैलाश शर्मा महेश कुमार चौरसिया लाल सिंह इन्द्रपाल गुप्ता सतीश चंद्र गुप्ता महेंद्र अवस्थी गोपाल जी राजेश बाजपेयी संतोष यादव देशराज निषाद सुरेश उत्तम मंयक सचान भूरा प्रधान राजा अग्निहोत्री लल्लू ओमर शैलेन्द्र सोनकर अभय पटेल विद्यासागर सोनकर महेंद्र बर्मा शिवाकांत सविता रोहित उत्तम रामकरन नवरतन सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे

239
21749 views