logo

जेल में बंदी-भाइयों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखीः परिवार को देख भावुक हुए; तिलक के लिए प्रशासन ने दिए रोली और चावल।

रिपोर्ट: शलारूख जोया

नागौर। रक्षाबंधन के पर्व पर हर तरफ उत्साह और प्रेम नजर आ रहा है। राखी बांधने का मुहूर्त शुरू होने के साथ ही हर तरफ राखी बांधने का सिलसिला चल रहा है। बहनें अपने भाइयों की कलाई को रेशमी धागे से सजा रही हैं तो वहीं भाई अपनी बहन को इस धागे की लाज रखते हुए रक्षा और सुरक्षा का वचन दे रहे हैं।

नागौर जिला जेल में भी रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनों ने जेल में पहुंचकर राखी बांधी और उपहार में हर बहन-बेटी की रक्षा की सौगंध दिला रही हैं। रक्षाबंधन पर्व की खुशी कैदियों के चेहरे पर भी दिखाई दी। कैदी राखी बंधवाकर परिवार से मिले तो कुछ अपनों को सामने देखकर भावुक होकर रो पड़े।

नागौर में ब्रह्मकुमारी संस्थान की बहनों ने जिला जेल पहुंचकर जेल स्टाफ और कैदियों को राखी बांधी।

जेलर स्वरूप सिंह ने बताया कि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। सुबह साढ़े 10 बजे से ही जेल में बंद कैदियों की बहनों का पहुंचना शुरू हो गया। जेल परिसर में घुसते ही सुरक्षा गार्ड पहले हर सामान की चैकिंग कर रहे हैं, इसके बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। जिला जेल में रक्षाबंधन को देखते हुए गेट पर पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।

जेल में आने वाले बहनों को राखी और मिठाई का डिब्बा ही अंदर लाने दिया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से तिलक और चावल जेल प्रशासन की ओर से मुहैया करवाए जा रहे हैं। सघन जांच के बाद बहनें अंदर पहुंचीं, भाई को तिलक लगाकर राखी बांधी और मिठाई खिलाई। जेल उपाधीक्षक पृथ्वीसिंह कविया ने बताया कि शाम 4 बजे तक जेल में राखी बांधने की अनुमति दी गई है।

28
10168 views