logo

शेखर अस्पताल पर चलेगा बुल्डोजर

लखनऊ। 6 मंजिला शेखर अस्पताल में 3 मजिल अवैध बनाई गई है। आवास विकास के निर्माण खंड लखनऊ 7 ने अस्पताल पर नोटिस चस्पा करने की साथ अस्पताल को पत्र भी भेज दिया है।बिल्डिंग में 1795.25 वर्ग मीटर क्षेत्रफल निर्माण अनाधिकृत है।
आवास विकास की इंदिरा नगर योजना के सेक्टर सी में भूखंड संख्या 2 पर बने शेखर अस्पताल को अवैध निर्माण की पहली नोटिस अभियंताओं में 12 साल पहले दी थी।नोटिस को दरकिनार करते हुए अस्पताल प्रशासन परिषद मानचित्र स्वीकृत कराए बिना अवैध तरीके से निर्माण करता रहा।
यहां यह ध्यान देना होगा की न्यायालय के निर्देश पर ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाती है। आवास विकास के अभियंता केवल नोटिस देते है।
निर्माण खंड लखनऊ 7 अधिशासी अभियन्ता गौतम कुमार की अनुसार मंगलवार 20 अगस्त से शेखर अस्पताल के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

14
8812 views