सेवादार सम्मेलन आज चालीहा महोत्सव के बीच ।
नई दिल्ली।
श्री झूलेलाल मंदिर अशोक विहार दिल्ली में चालीहा महोत्सव के 36 वे दिन आज मंगलवार को भव्य सेवादार सम्मेलन होने जा रहा है ।अध्यक्ष दादा लखमीचंद मकरानी के नेतृत्व में सभी सेवादार जिन्होंने चालीहा महोत्सव में किसी भी रूप में अपनी सेवाए दी है उन्ही के नाम आज की शाम और सभी का सम्मान किया जाएगा ये जानकारी दी समाजसेवी नितिन कालरा ने ।AIMA से बात करते हुए कालरा ने बताया की पिछले कई वर्षो से ये कार्यक्रम करने की नियम है जिसे इस बार की पंचायत कार्यकारिणी जिसमे मकरानी के साथ मुख्य रूप से श्री मनु मूलचंदानी एवं श्री चंदर बलवानी भी शामिल है सभी ने इसे भव्य रूप देने का फैसला लिया और बकायदा एक टीम भी मनोनित की जो इस कार्यक्रम की बागडोर संभाल रही है ।सराहनीय बात ये है की पुरुष प्रधान समाज में इस टीम में विनय भटेजा,नरेश केसवानी एवं रवि केशवानी के साथ तीन महिलाओं को रखा गया है जो बहुत जिम्मेदारी के साथ इस दैतव्य को निभा रही है ।समाजसेवी कामना रमानी,संजना केशवानी एवं दृष्टि ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात एक किए है ।कालरा बताते है की समाजसेवी भारत वाटवानी भी अपने अनुभव का लाभ इस टीम को अपने मार्गदर्शन से दे रहे है ।आज का ये कार्यक्रम सभी झूलेलाल मंदिरों के लिए प्रेरणा का काम करेगा कैसे अपने साथ जुड़े सेवादारों का सम्मान किया जाए ।