logo

Kolkata Doctor Murder Case: 7 डॉक्टरों ने मिलकर किया मर्डर , आरजी कर अस्पताल की लेडी डॉक्टर का दावा- संजय रॉय को सबने मिलकर फंसाया...


Kolkata:
खुद को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की डॉक्टर बताने वाली महिला ने दावा किया कि रेप के बाद बेरहमी से मार डाली गई लेडी डॉक्टर का डिनर पर एक साथी डॉक्टर से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद 7 डॉक्टरों ने मिलकर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया. इसके ही उसने यह भी दावा किया इन डॉक्टरों ने ही संजय रॉय को झांसा देकर इस केस में फंसा दिया.

कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर को लेकर देशभर में गुस्सा है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकर अब भी इस केस को लेकर कई सवाल उलझे हैं. इन सवालों का जवाब तलाशने के लिए सीबीआई आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल और लेडी डॉक्टर की पहचान वाले डॉक्टरों से पूछताछ कर रहे हैं. इस बीच एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि लेडी डॉक्टर की हत्या संजय रॉय ने नहीं, बल्कि आरजी कर अस्पताल के ही 7 ट्रेनी डॉक्टरों ने किया. इसमें यह भी बताया कि इन ट्रेनी डॉक्टरों ने ही M (पीड़िता के लिए इस्तेमाल किया नाम) के साथ रेप किया और फिर जरासंध की तरह उसकी टांगों को चीर दीया |

हालांकि हम इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकते है. यह एक वायरल पोस्ट से खबर से पुष्टि की गई है |

🫸🫷

141
4912 views