logo

बोरड़ा बावरियांन में एक दिवसीय समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण सम्पन्न

ग्राम पंचायत बोरड़ा में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत करवाये कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण 08/01/2021 को ब्लॉक संसाधन व्यक्ति शोभारामपंचोली ,ग्राम संसाधन व्यक्ति धनराज,ओमप्रकाश, तेजमल,धर्मीचंद, रजनीश ने भौतिक निरीक्षण कर श्रमिकों को कार्य के बारे में जानकारी दी । श्रमिकों को उचित दूरी का ध्यान रखते हुए कार्य आवंटन के बारे में बताया एवं मास्क का उपयोग करने के लिए जानकारी दी।

126
20366 views
  
1 shares