logo

रक्षाबंधन के अवसर पर सूनी हो गया मां की कोख

आज शाम 08 बजे के आसपास गोला थाना के अंतर्गत आने वाला गांव मठिहरिया का निवासी आज सड़क दुघर्टना में अपनी जान गंवा दी। बताया ये जा रहा है कि युवक के बाईक में एक बुलेट सवार ने ठोकर मार दी आनन फानन में उसको नजदीकी सरकारी अस्पताल पर लाया गया जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया । और पुलिस को अवगत करा कर पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

140
4367 views