logo

हार के बिहारशरीफ सदर अस्पताल के गार्ड की बेरहमी का मामला सामने आया है। जब ड्यूटी पर तैनात गार्ड बच्चे के शव को गोद में लिए परिजनों को दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगा। जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

परिजनों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने अस्पतालकर्मियों और डॉक्टर पर लापरवाही के कारण बच्चे की मौत का आरोप लगाया था। और अफसोस जता रहे थे। इतनी की बात पर बौखलाए गार्ड ने बच्चे, बूढ़े और महिलाओं पर भी लाठी बरसाने में संकोच नहीं किया। मारपीट में दिलखुश कुमार के आंख में गंभीर चोट लगी है।

रहुई के बरादी बरांदी गांव के अहरा खंधा में गुड्डू यादव का 8 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार डूब गया था परिजनों ने तुंरत उसे पानी से निकाल कर आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां बच्चे की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चों के पिता गुड्डू यादव का आरोप है कि सदर अस्पताल लाने पर ड्यूटी पर तैनात कर्मी इधर-उधर टहलाने लगे । करीब आधे घंटे बाद इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने नब्ज टटोलने के बाद मृत घोषित कर दिया ।

मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजन लापरवाही का आरोप लगाकर चीख पुकार कर रहे थे। इसी दौरान गार्ड ने पीटना शुरू कर दिया। और शव लिए परिजनों पर लाठी बरसाने लगा। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे परिवार के सदस्य मारपीट के दौरान जख्मी बच्चों को इलाज के लिए ले गए ।

वहीं हंगामा की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुणाल कुमार अस्पताल पहुंचकर गार्ड पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद उग्र परिजन शांत हुए। उन्होंने बताया कि शब का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।

0
2947 views