logo

गूसराय । बिहार (Bihar) के बेगूसराय जिले (Begusarai district) में हुई एक शादी (Marriage) काफी चर्चा में है। दरअसल यहां उप नगर आयुक्त (Deputy Municipal Commissioner) पर जब एक लड़की के अपहरण का आरोप लगा तब इस अफेयर और फिर शादी का पर्दाफाश हुआ जिसे जानकर हर कोई हैरान है।

बेगूसराय के उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार ने सजय सिंधु नाम की लड़की से प्रेम विवाह (Love Marriage) किया है। शिव शक्ति कुमार औऱ सजय सिंधु हाजीपुर में एक ही गांव के रहने वाले हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह भी है दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी (Uncle-Niece) हैं। शिव शक्ति कुमार पर पहले सजय के परिजनों ने उसका अपहरण करने का आरोप लगाया था। लेकिन अब दोनों ही सामने आ चुके हैं और अपनी बात रखी है।

क्या बोली सजल सिंधू
अपने ही चाचा से लव मैरिज करने वाले सजल सिंधू ने मीडिया से कहा, 'प्रेम करना किसी का व्यक्तिगत निर्णय है और इस निर्णय में किसी का दखल नहीं होना चाहिए। हम वैशाली पुलिस से यह कहना चाहते हैं कि हमारे खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई है और जो हमारा अपहरण का केस दर्ज हुआ है उसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है, वो गलत है। अगर हमारा अपहरण हुआ होता तो हम आपके सामने थोड़ी ना होते। प्रेम विवाह करने के बाद उन्होंने कई तरीकों से परेशान करना शुरू कर दिया। इनका जो कार्य है उसमें विघ्न डालने तथा हमारे वैवाहिक जीनव में मुश्किलें पैदा करने की कोशिश की गई हैं।'

डिप्टी कमिश्नर ने रखी अपनी बात
भतीजी से शादी करने के बाद शिव शक्ति ने कहा, 'मुझे वैशाली प्रशासन से कहना है कि हम लोगों ने प्रेम विवाह किया है कोई अपहरण नहीं हुआ है। यहां अनैतिक कार्यों का कोई मुद्दा नहीं है। हमें बस यही सहयोग चाहिए कि वो हमारा सहयोग करें और हमें सुरक्षा मुहैया कराएं। ताकि हम लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

आपको बता दें कि लड़की के चाचा अरुण कुमार राय ने नगर निगम के मेयर पिंकी देवी और नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह से मिलकर शिकायत की थी कि उप नगर आयुक्त ने उनकी बेटी को किडनैप कर लिया है। उन्होंने कहा था कि शिव शक्ति कुमार रिश्ते में उनका चचेरा भाई भी लगता है। इस मामले में मेयर पिंकी देवी ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे। अब उप नगर आयुक्त और उनकी भतीजी दोनों ने ही सामने आकर अपनी बात रख दी

6
3331 views