logo

कशी विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उतरकाशी में सेंकड़ों बालकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार।

उतरकाशी
*********
काशी विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उतरकाशी में आज रक्षाबंधन पर्व पर विशेष आयोजन में सैकड़ों बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद उनियाल के मार्गदर्शन में वैदिक आचार्यों ने प्रातः 6 बजकर 30 मिनट पर विद्यालय परिसर में स्थित शक्ति मन्दिर में वैदिक मन्त्रों से 151 बालकों को वैदिक रीति से यज्ञोपवीत संस्कार हेतु पूजा एवं हवन कार्य किया गया हवन कार्य के बाद कर्मनिष्ठ आचार्यों के द्वारा बालकों को गुरु मन्त्र प्रदान किया गया।
उसके बाद नव यज्ञोपवीत संस्कार प्राप्त किए समस्त बालकों एवं गुरु कुल में अध्ययनरत छात्रों ने बाबा विश्वनाथ की नगरी सोम्य काशी में पद यात्रा कर मां अन्नपूर्णा मन्दिर, विश्वनाथ मंदिर, एवं मणिकर्णिका घाट भागीरथी तट सहित सम्पूर्ण नगर की परिक्रमा की।
पद यात्रा में विद्यालय के समस्त आचार्य एवं विद्यालय के प्रबन्धक डा राधेश्याम खण्डुड़ी जी,एवं प्रवन्धक मण्डल के समस्त सम्माननीय सदस्य तथा नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिसमें डॉक्टर चंडी प्रसाद भट्ट निदेशक उच्च शिक्षा भारत सरकार प्रदेश कार्य समिति सदस्य टिहरी लोक सभा प्रकोष्ठ प्रभारी भटवाड़ी मंडल , बुद्धि सिंह पंवार,श्री केदार नृसिंह मंदिर समिति न्यास रौन्तल पट्टी गमरी के महासचिव सुन्दर नारायण मिश्रा, रामेश्वर प्रसाद मिश्रा एवं अन्य नव यज्ञोपवीत संस्कार में शामिल बालकों के अभिभावक शामिल हुए।
नगर में,,संस्कृत भाषा,जन जन की भाषा।
देव भाषा,संस्कृत भाषा,,,,, मधुर भाषा संस्कृत भाषा,आदि नारों से वातावरण संस्कृतमय हो गया था।
नगर की परिक्रमा के पश्चात महाविद्यालय के भोजनालय में समस्त छात्रों को भोजन कराया गया, एवं प्रवन्धक मण्डल के द्वारा बालकों को निशुल्क वैदिक साहित्य वितरित किया गया।
अपने उद्वोधन में विद्वान आचार्य गणों ने सनातन संस्कृति/धर्म पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा नव युवकों सनातन संस्कृति के बढ़ावा देने एवं प्रसार हेतु आह्वान किया।

90
7904 views