दिल्ली सरकार क़े स्वास्थय केंद्रों मै कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों की कल से दो दिन की सांकेतिक हड़ताल
दिल्ली सरकार के स्वास्थय केंद्रों में कार्यरत NHM संविदा कर्मचारी कल से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सांकेतिक हड़ताल पर जा रहे हैँ, इस वजह से दिनाक 20 और 21 अगस्त को दिल्ली सरकार की अधिकांश स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहेंगी, ये कर्मचारी दिल्ली सरकार क़े विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थय केंद्रों में कार्यरत हैँ,और दिल्ली सरकार क़े स्थाई कर्मचारियों क़े सामान कार्य करने क़े बाद भी वेतन विसंगतियों के कारण विगत कई वर्षों से उपेक्षा का शिकार हैँ l