logo

जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालयों, तहसील, मतगणना केन्द्रों व सीएचसी का किया निरीक्षण


झालावाड़।   जिला कलक्टर हरिमोहन मीना द्वारा शनिवार को भवानीमण्डी, गंगधार, पिड़ावा उपखण्ड कार्यालयों, डग तहसील, सीएचसी भवानीमण्डी व डग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवानीमण्डी एवं पिड़ावा के मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया।  
जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम उपखण्ड कार्यालय, भवानीमण्डी में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ नगरीय निकाय आम चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव तैयरियों की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं आचार संहिता की अक्षरश पालना करने निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 की रोकथाम एवं वैक्सीनेशन की समीक्षा की। इसके साथ-साथ उन्होंने बर्ड फ्लू की भी समीक्षा की।
इसके पश्चात् जिला कलक्टर ने भवानीमण्डी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन सेशन साईट पर रजिस्ट्रेशन कक्ष , टीकाकरण कक्ष व निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर स्वास्थ्य केन्द्र पर मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं को जाना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क जांच योजना की भी समीक्षा की।
वहीं सीएचसी परिसर के पास स्थित इन्दिरा रसोई योजना के अन्तर्गत संचालित रसोई घर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुसार प्रतिदिन भोजन थालियों की संख्या बढ़ाकर 300 करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिला कलक्टर ने डग तहसील, सीएचसी डग में कोविड-19 सेशन साइट का अवलोकन किया। वहीं उन्होंने सीएचसी पर आयोजित नसबन्दी कैम्प का निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने सीएचसी प्रभारी को शिविर में मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए। तत्पश्चात् उपखण्ड कार्यालय गंगधार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ फ्लैगशीप योजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पिड़ावा में नगर पालिका चुनाव की समीक्षा एवं कोविड-19 रोकथाम एवं वैक्सीनेशन सेशन साइट का निरीक्षण किया।

126
14698 views