logo

नगर वासियों ने नगर पालिका परिषद का चुनाव कराए जाने की उठाई आवाज


भरवारी, कौशाम्बी।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द होने वाले हैं वही नगर पालिका परिषद भरवारी का गठन हुए 5 वर्ष से अधिक बीत चुके हैं लेकिन अभी तक नगर पालिका परिषद भरवारी का चुनाव नहीं हो सका है।  नगर पालिका परिषद भरवारी का चुनाव ना कराए जाने से प्रशासन नियुक्त कर नगरपालिका का कार्य सरकार को कराना पड़ रहा है। 

नगर वासियों ने मांग की है कि भरवारी नगर पालिका परिषद का भी चुनाव जल्द से जल्द कराया जाए लेकिन नगर पालिका का चुनाव अभी भी भविष्य के गर्भ में हैं।  ऐसे में लोगो के मन एक बात कौध रही है कि आखिर नगर पालिका का दर्जा मिलने के बाद से ही भरवारी की दुर्गति हो रही है। लोगो का कहना है कि बेहतर होता कि नगर पंचायत ही बना रहता चुनाव न होने से यहा के लोगो की आजादी छीन ली गई है। 

अफ़सरशाही के चलते नगर का विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है वही एक फायदा जरूर हुआ है कि नगर पालिका बनने के बाद से इतनी भारी भरकम रकम नगर पालिका परिषद में शासन से आने लगी है कि यदि रकम के आंकड़े पर जाए तो नगर पालिका परिषद भरवारी में ही जहा लाखो रुपये के बजट आया करता था तब भी विकास अपने हिसाब से ठीक ठाक हुआ करता था आज भरवारी नगर पालिका परिषद में लगभग पौने तीन करोड़ की भारी भरकम धन राशि आने के बाद भी विकास अवरुद्ध है।  
नगर वासियों का कहना है कि उसकी सिर्फ एक ही वजह है चुनाव न होना वर्तमान में गौर करने वाली बात तो यह है कि इस भारी धन राशि नगर में मौजूद होने के बाद भी नगर क्षेत्र का विकास अवरुद्ध जरूर है लेकिन नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों के बीच बहुत ही कायदे से बंदरबाट कर विकास की गति की धार जरूर दी जा रही है । लोगो का मानना है आखिर क्यों नही चुनाव कराया जा रहा है।  इसका जवाब भी किसी अधिकारी के पास नही है और न ही वह जवाब देना चाहते है ग्राम पंचायत जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत के चुनाव की घोषणा के बाद नगर पालिका परिषद भरवारी वासियो मे भी चुनाव को लेकर काफी बेचैनी बढ़ गई है । वही चुनाव के मैदान में ताल ठोकने वाले भी चुनाव मैदान में लंगोट कस कर चुनाव तारीख की घोषणा की बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है कुछ भी हो चुनाव होना है या अभी नही यह तो शासन प्रशाशन की मनसा के ऊपर निर्भर है। 

126
14684 views
  
1 shares