logo

पुलिसकर्मियों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पावन पर्व

*प्रेसनोट- पुलिसकर्मियो के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व*

रक्षाबंधन का पावन पर्व पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने महिला पुलिस थाना और शहर के विभिन्न चौराहो पर पुलिसकर्मियो को राखी बांधकर मनाया। कार्यक्रम का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और भारत विकास परिषद् शाखा पलवल की महिला संयोजिका अल्पना मित्तल ने किया। क्लब के सदस्यों ने थाने में महिला पुलिसकर्मियों एवं आगरा चौक स्थित पुलिस कर्मियो को राखी बांधी। कार्यक्रम संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने सभी रक्षा बंधन की शुभकामनाए देते कहा कि कोई भी पर्व त्यौहार हो पुलिसकर्मी हमेशा अपनी ड्यूटी पर रहते हैं और अपने परिवार को छोड़कर चौबीस घंटे हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। ।पुलिस जवान निरंतर अपनी ड्यूटी को लेकर त्योहारों में शामिल नहीं हो पाते हैं। पुलिस कर्मियों की कलाई सूनी न रहे, जिसे देखते हुए इस बार संस्था के द्वारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम पुलिस जवानों के साथ मनाया गया। ताकि उन्हें त्योहार के समय में अपने घर , परिवार की कमी महसूस न हो और उसके साथ-साथ हमारी सुरक्षा के लिए धन्यवाद करने का यह एक बेहतर अवसर है।यदि विस्तृत नजरिए से देखा जाए तो यह त्योहार केवल एक पारिवारिक एवं धार्मिक त्योहार के साथ एक सामाजिक सौहार्द का त्योहार भी है।
महिला थाना एस एच ओ सुशीला देवी ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि रक्षाबंधन पर उन्हें संस्था के सदस्यो ने राखी बांधी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी लगता है कि उन्हें किसी से कोई खतरा है या फिर कोई उन्हें रास्ते चलते या घर के आसपास परेशान करता है, तो वह चौबीस घंटे कभी भी पुलिस को बिना किसी संकोच के 112 नम्बर फोन कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्यो के द्वारा पुलिसकर्मियो के माथे पर चंदन, रोली और अक्षत का तिलक लगाने के बाद उनकी कलाईयों पर राखी बांधी। इस अवसर पर ए एस आई अनिता, एस पी ओ सतबीर, राजपाल, टिन्नी,हिना,राज, सुरेश, विकल्प, रुद्र, ज्योति, दिनेश, सौरव , रुस्तम आदि उपस्थित रहे।

8
11264 views
1 comment  
  • Dhanraj

    Jay jawan jay kisan jay hind