logo

Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन आज, जानें किस शुभ मुहूर्त में बांधें भाई को राखी


Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन आज, जानें किस शुभ मुहूर्त में बांधें भाई को राखी
Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार आज 19 अगस्त के दिन मनाया जाएगा. इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त दोपहर 01:32 से लेकर रात 09:07 तक रहने वाला है.
Rakshabandhan 2024 भद्राकाल में इस समय बांधे भाई को राखी
Rakshabandhan 2024 भद्राकाल में इस समय बांधे भाई को राखी
Rakshabandhan 2024: भाई और बहन के बीच के विश्वास और स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन आज मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाई कि कलाई पर राखी बांधती हैं, और बदले में उन्हें भाई उनकी रक्षा करने का वचन देता है. रक्षाबंधन के दौरान भद्रा काल का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस साल भद्रा काल को लेकर ही भ्रम की स्थिति बनी हुई है. यहां हम आपको बताने वाले हैं भद्रा होने के कारण आप अपने भाई को किस समय राखी बांध सक

Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन पर बहनों को दें ये उपहार, घर आएगी सुख-समृद्धि और खुशहाली

रक्षा बंधन आज, भाई की कलाई पर आज बहन बांधेगी राखी

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है ?
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:30 से रात्रि 09:07 तक रहेगा. देखा जाए तो शुभ मुहूर्त 07 घंटे 37 मिनट का रहेगा.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त आरंभ – दोपहर 01:30 के बाद
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त समापन- रात्रि 09:07 तक

राखी पर भद्रा को लेकर क्या है मान्यता ?
भद्रा नक्षत्र में भाई को राखी नहीं बांधना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि रावण को उसकी बहन ने भद्रा नक्षत्र में ही राखी बांधी थी. इससे उसका अनिष्ट हुआ.

राखी बांधते समय बोले ये मंत्र
शास्त्रों के अनुसार बहन को भाई के कलाई पर राखी बांधते वक्त इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए.
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि ,रक्षे माचल माचल:।


रक्षा बंधन के दिन बहने भाईयों की कलाई पर रक्षा-सूत्र या राखी बांधती हैं. साथ ही वे भाईयों की दीर्घायु, समृद्धि व ख़ुशी आदि की कामना करती हैं.

5
4891 views