logo

78वें स्वतंत्रता दिवस पर 78 यूनिट रक्त संग्रह

मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर और विप्र युवा असम ने जीएमसीएच और सहरिया ब्लड बैंक के साथ मिलकर देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर परशुराम सेवा सदन छत्रीबाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

शिविर का शुभारंभ मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष युवा हितेश कुमार चोपड़ा एवं विप्र युवा असम के अध्यक्ष अंकित पारीक की अध्यक्षता में ध्वजारोहण के साथ किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी, असम के कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार जी सोती, पारीक समाज के अध्यक्ष दिनेश जी पारीक समेत मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर एवं विप्र युवा असम के तमाम वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों सहित सलाहकार, पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं महिला शक्ति उपस्थित थी।

मंच संचालन करते हुए मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर के सचिव युवा शेखर जाजोदिया ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष युवा हितेश कुमार चोपड़ा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अतिथियों, अधिकारियों एवं उपस्थित सभी युवाओं का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित रक्तदान शिविर में सभी से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

रक्तदान शिविर में जीएमसीएच ब्लड बैंक के अधिकारी डॉ. दीपांकर जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ. दीपांकर जी ने सभी को रक्तदान का महत्व समझाते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित किया और बताया कि मारवाड़ी समाज रक्तदान के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर के जनसंपर्क अधिकारी युवा कमलेश रांका ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर से रक्तदान संयोजक आशीष सिंघानिया एवं अमित सरावगी तथा विप्र युवा असम से संयोजक दीपक शर्मा द्वारा बहुत ही सरल एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई थी।

इस रक्तदान शिविर में कुल 96 लोगों ने पंजीकरण करवाया जिसमे से कुल 78 यूनिट रक्त संग्रह हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर के रक्तदान सलाहकार युवा नितिन जैन एवं दोनों संगठनों के युवा कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।

5
3340 views