logo

आज 10 नंबर बस्ती खालसा क्लब में आजाद समाज पार्टी के जिला प्रवक्ता सरदार सुरजीत सिंह ने पूर्वी जमशेदपुर की एक सामाजिक मीटिंग रखी

आज 10 नंबर बस्ती खालसा क्लब में आजाद समाज पार्टी के जिला प्रवक्ता सरदार सुरजीत सिंह ने पूर्वी जमशेदपुर की एक सामाजिक मीटिंग रखी । जिसमें सिख समाज, रविदास समाज, मुखी समाज, रजक समाज, आदिवासी समाज के लोग और महिलाएं भी शामिल हुई । इस मीटिंग में आज सुरजीत सिंह ने कहा के यदि आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ राजा सिद्दीकी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी मुझे पूर्वी विधानसभा से आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट देकर चुनाव लड़ते हैं तो मैं सब सिख समाज, बहुजन समाज के सहयोग से बहुत दम खम से लडूंगा । क्योंकि सिख समाज बहुजन समाज कि वोटरों की संख्या पूर्वी जमशेदपुर में सबसे अधिक है जिसका फायदा इस विधानसभा चुनाव में हमें मिलेगा और एक बहुजन समाज का बेटा जीत कर विधानसभा पहुंचेगा। जिसका समर्थन आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष (पूर्वी सिंहभूम) दुर्योधन महतो ने भी किया ।
आज के प्रोग्राम में आने वाले मुख्य अतिथि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सेवादार सरदार भगवान सिंह सुनारी गुरुद्वारा के प्रमुख सेवादार तारा सिंह और भी गुरुद्वारा के और सभी धर्मों के प्रमुखो ने अपनी बातों को रखा और कहा कि हम आज एक सिख भाई का साथ देने आए है, यदि हमारे एक सिख भाई सुरजीत सिंह को आजाद समाज पार्टी टिकट देती है तो हम सब सिख होने के नाते बहुजन विचारधारा के धनी सरदार सुरजीत सिंह के साथ खड़े हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में उनको सिख समाज ही नहीं पूरे बहुजन समाज सहयोग रहेगा ।
सुरजीत सिंह बहुत सारे आंदोलन में शामिल रह चुके हैं जिसमें प्रमुख अन्ना आंदोलन किसान आंदोलन है । किसान आंदोलन में अपने साथियों के साथ किसानों के समर्थन में दिल्ली बॉडर तक गए । अंत में धन्यवाद ज्ञापन जसप्रीत सिंह ने किया ।

4
80 views