logo

बीकानेर नागरिक मंच गुवाहाटी ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

बीकानेर नागरिक मंच गुवाहाटी ने तरुण नगर स्थित "सुखदेव राय एलपी स्कूल" में स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष घेवरचन्द जी सिपानी एवं स्कूल के प्रिंसिपल श्री प्रकाश शर्मा ने झंडारोहण व सलामी देकर किया। राष्ट्रगान के पश्चात अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित सभी का स्वागत किया एवं 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी। इस अवसर पर श्री गौरव बोथरा, IAS ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्य का बोध कराया ।

कार्यक्रम में बीकानेर नागरिक मंच के 15 से अधिक सदस्यों के अलावा स्कूल की अध्यापक टीम एवं करीब ८० से ज्यादा बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात मंच सदस्यों ने सभी बच्चों को पेन पेंसिल कॉपी मिठाई इत्यादि वितरित की। आज के 'कार्यक्रम संयोजक' मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबू लाल जी नवलखा थे।

0
0 views