दुदही के 49 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दोनों तरफ किया हस्ताक्षर
कुशीनगर। दुदही ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ पड़े अविश्वास प्रस्ताव में नया मोड़ आ गया है। शुक्रवार को सीडीओ कार्यालय ब्लॉक प्रमुख के पक्ष में 82 सदस्य पहुंचे। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि 82 सदस्यों में से 49 सदस्यों का अविश्वास प्रस्ताव पर फर्जी हस्ताक्षर बनाया गया है। इस मामले की जांच चल रही है। ब्लॉक प्रमुख ने विशुनपुरा थाने में आठ लोगों के खिलाफ तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।