logo

H R M पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने बनाई बहुत ही सुंदर राखियां

H R M पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने बनाई बहुत ही सुंदर राखियां

हापुड़ H.R.M पब्लिक स्कूल लोदीपुर शोभन में शनिवार को राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या खुशबूश व उपप्रधानाचार्य संजय देशवाल ने बताया कि आज के समाज में विद्यार्थियों को अपने त्यौहारों का महत्व बताना अत्यंत आवश्यक है। तभी हम अपने संस्कारों से जुड़े रह सकते हैं। रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही रक्षाबंधन पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रतियोगिता में कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कक्षा तीन की "मिस्टी" व कक्षा आठ की "सिमरन" ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सभी बच्चों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ प्रतिभाग कर तरह-तरह की सुंदर-सुंदर राखियां बनाई। सभी विजेताओं को स्कूल प्रबंधक नागेन्द्र मोरल के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य कुमारी हेमा, हितेश कुमार,नईम अहमद आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

1
4221 views