logo

Raksha Bandhan 2024 (रक्षाबंधन से जुड़े कुछ जरूरी नियम )

Raksha Bandhan 2024 (रक्षाबंधन से जुड़े कुछ जरूरी नियम ) :
रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। पंचांग के अनुसार, इस साल 19 अगस्त 2024 को सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग समेत बेहद शुभ योग में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। साथ ही राखी पर पंचक और भद्रा का भी साया रहेगा। इस दौरान राखी बांधने की मनाही होती है। मान्यता है कि भाई को राखी बांधते समय कुछ छोटी गलतियों से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। रक्षाबंधन के दिन बहनों को राखी बांधने के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

शुभ मुहूर्त में बांधे राखी : ज्योतिष के अनुसार, बहनों को अपने भाई को राखी बांधने के शुभ मुहूर्त में ही रक्षासूत्र बांधना चाहिए। इसलिए शुभ मुहूर्त का खास ध्यान रखें। पंचांग के अनुसार, इस साल दोपहर 1: 35 मिनट से लेकर शाम 6:30 बजे तक राखी बाधंने का सबसे शुभ समय रहेगा।

सबसे पहले भगवान को राखी बांधे : रक्षाबंधन के मौके पर सबसे पहले भगवान जी को राखी बांधे। उनका अक्षत और चावल से तिलक करें। मिठाई भोग लगाएं। इसके बाद भाई को राखी बांधना शुरू करें।

भाई के सिर पर रुमाल रखें: हिंदू रीति-रिवाज में पूजा-अनुष्ठान के दौरान सिर ढका जाता है। भाई को भी राखी बांधने से पहले उसके सिर को रुमाल या टोपी से ढक दें।

टूटे चावल का अक्षत न लगाएं : रक्षाबंधन के दिन बहनें पहले भाई को अक्षत और टीका लगाती है फिर उन्हें राखी बांधती हैं, लेकिन अक्षत लगाते समय इस बात का ध्यान रखें की चाव टूटे हुए न हों। टूटे हुए अक्षत अशुभ माने जाते हैं।

राखी में 3 गांठ लगाएं: मान्यता है कि भाई को राखी बांधते समय रक्षासूत्र में 3 गांठ लगा देना चाहिए। यह गांठे ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक मानी जाती हैं।

दाहिने हाथ में राखी बांधे : ज्योतिष के अनुसार, भाई को हमेशा दाहिने हाथ में राखी बांधना चाहिए। दाहिने हाथ को कर्मों से जोड़ा जाता है। इसलिए इस हाथ में राखी बांधना शुभ माना गया है।

बहनों का करें सम्मान: रक्षाबंधन के दिन भाई बहनों को किसी भी प्रकार से नाराज न करें। साथ ही राखी बांधते समय इस बात का ध्यान रखे की भाई का मुख दक्षिण दिशा में न हो।

17
4115 views