नोनापार देवरिया निवासी पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी विधिक सलाहकार श्री राज तिवारी पूर्व भारतीय वायुसेना को महाराजा अग्रसेन एजुकेशनल सोसाइटी समिति द्वारा सम्मान ।
लखनऊ - पुर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी विधिक सलाहकार राज तिवारी पूर्व भारतीय वायुसेना को महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल लखनऊ में महाराजा अग्रसेन एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष श्री लोक राम अग्रवाल एवं समिति के सचिव श्री कमल अग्रवाल, अन्य सदस्य गणों ने इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कंपटीशन के समापन के अवसर पर सम्मानित किया। श्री राज तिवारी ने भारतीय वायुसेना में लगभग 23 साल अपनी सेवाएं दी है, सेवा के दौरान 100+ kg कैटिगरी भारोत्तोलन और बॉडीबिल्डिंग खेलों के विभिन्न स्पर्धा में पदक विजेता रहे। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2013 में वायुसेना नाल, बिकानेर में बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड दिया गया। 2018 उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यपाल आदरणीय राम नायक जी के द्वारा मार्बल्स स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर का भी अवार्ड दिया जा चुका है। श्री राज तिवारी मूल रूप से गांव नोनापार भटनी देवरिया के निवासी हैं। भारतीय वायुसेना के टेक्निकल विभाग ( मैकेनिकल जूनियर इंजीनियरिंग ) में ज्वाइन किया था और बेस्ट इन एजुकेशन, डायरेक्टर LAC और विभिन्न
खेल स्पर्धा में पदक जीते हुए Mig-21 फाइटर में कार्यरत हुए थे। सेवा कार्यकाल के दौरान श्री राज तिवारी ने Mig 21 फाइटर के विभिन्न फाइटर विंग यूनिट बठिंडा, श्रीनगर बागडोगरा , छबुआ, भुज , बीकानेर , बैरकपुर, सिरसा , जैसलमेर, चेन्नई, बक्शी का तलब लखनऊ आदि में अपनी सेवाएं दी हैं । सेवा में रहते हुए उन्होंने उच्च शिक्षा भी ग्रहण किया B.Sc, MA, LLB, MBA, O level, GDCA ,MSW, Hardware & networking engineering diploma, Associated degree In Science, certificate course Security establishment, Legal & RTI qualified course, Quality control FOL course, SDL course, Certified fitness and nutrition coach course , Yoga & meditation course. श्री राज तिवारी ने लगभग 10 वर्ष भारतीय वायुसेना लखनऊ के विधिक ,आरटीआई और जमीनी विभाग में सेवा दी है । श्री तिवारी को 2016 से 2023 लगातार बेस्ट एम्पलाई का अवार्ड भी दिया गया था । श्री राज तिवारी को परिहास राजपाल उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी लखनऊ, असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया लखनऊ हाई कोर्ट से भी प्रशंसा पत्र मिल चुका है। कोरोना कल में श्री तिवारी ने अपने केंद्रीय विद्यालय के सहपाठियों के साथ मिलने पर लगभग 70 दिन रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले गरीब व्यक्तियों को खाना खिलाया एवं दूसरे कोरोना कल के दौरान लगभग 59 लावारिस व
लाशों का अंतिम संस्कार करने में मदद किया था। उनके सामाजिक कार्य से प्रभावित होकर पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती स्वाति सिंह एवं केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने भी प्रशंसा पत्र दिया एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी श्री राज तिवारी को प्रशंसा पत्र दिया था। फिलहाल श्री तिवारी मनवाधिकार संगठन उत्तर प्रदेश में विधिक सलाहकार के रूप में सेवा दे रहे हैं। श्री तिवारी आपने क्षेत्र में श्री मुकेश दीक्षित के अनाथ गौशाला भटनी में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं जहां भी लगभग 200 गौशाला देशी नस्ल रहती हैं। अपने खाली समय में श्री राज तिवारी पर्यावरण संरक्षण एवं गरीब जरूरतमंद बुजुर्गों की मदद करते हैं।