logo

RCPL-7 क्रिकेट प्रतियोगिता : बस्सी व अदवास की टॉप टीम के बीच मुकाबला

खरका मे चल रहे 17 दिवसीय  RCPL-7 क्रिकेट प्रतियोगिता को 13 दिन पूरे हो गए हैं। शुक्रवार को  बारिश के बावजूद हजारो दर्शक मैच का आनंद लेने आए,पार्किंग स्थल भी पूरा भर गया, दर्शकों को गाड़ियां रोड पर खडी करनी पड़ीं। 


शुक्रवार को बस्सी व अदवास की टॉप टीम के महामुकाबले में खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन हेतु कल्लाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जी श्री नाथू सिंह जी, सलुम्बर उप प्रधान श्री देवेन्द्र सिंह जी,व खरका के पूर्व उपसरपंच श्री गोपाल सिंह जी भी आए व मंच पर बैठकर पूरा मैच देखा, अध्यक्ष जी ने आयोजक कमेटी की खूब तारीफ की उन्होने इस क्षेत्र की व राजपूत समाज कि पहली डिजिटल लाइव टूर्नामेंट की व सभी व्यवस्थाओं की सराहना की। साथ ही खेल को खेल की भावना से खेलने की नसीहत दी। 
आज सलुम्बर क्षेत्र के जाने माने कॉमेंटेटर्स केनी जी मेहता( अदकालिया) भी खरका की इस टूर्नामेंट मे आए व अपनी मधुर कमेन्ट्री सभी दर्शको को सुनाई, व उन्होंने इस प्रतियोगिता की यहां की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। आयोजक कमेटी खरका ने सबका स्वागत व आभार प्रकट किया। इस प्रतियोगिता का समापन 13 जनवरी को होगा।
समाज के खेल मंत्री वदन सिंह जी,खरका उप सरपंच नाहर सिंह जी व नाहर सिंह जी सराडी भी मौजूद थे।

138
18653 views