logo

कुव्यवस्था का शिकार मुख्यमंत्री का सात निश्चय योजना

                                      
डेहरी/ रोहतास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सात निश्चय योजना पर बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी संबंधित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा लापरवाही किया जा रहा है, यही कारण है कि बिहार सरकार की सात निश्चय योजना में अनेकों प्रकार की समस्याएं देखने को मिल रही है।

डेहरी प्रखंड अंतर्गत तेंदुआ दुसाधी गांव के वार्ड नंबर 13 में बने काली मां की मंदिर के आवागमन का रास्ता गंदी नाली के पानी से भरा पड़ा है, जिसके कारण श्रद्धालुओं व ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीण रामाश्रय सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मौखिक अनेकों बार जमुहार पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रेमलता देवी व वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य कुसुम देवी को मंदिर वाले रास्ते को नली-गली बनाने के लिए सूचना दिया गया था, क्योंकि यह मामला आस्था से भी जुड़ा हुआ है। सात निश्चय योजना के अंतर्गत नली गली निर्माण न होने के कारण आसपास के बने मकानों का गंदी नाली का पानी मंदिर वाले रास्ते पर गिर रहा है, जिसके कारण रास्ते में काफी फिसलन बना हुआ है, इस कारण अनेकों बार श्रद्धालु फिसलन के वजह से गिर पड़ते है और उनका पूजा सामग्री गंदे नाली के पानी में भी गिर जाता है। मुखिया प्रेमलता देवी के द्वारा यह जानकारी दी गई कि पंचंम एवं 15 वित्त आयोग व सात निश्चय योजना में आवंटन के अभाव में कार्य रुका पड़ा है, सरकार द्वारा आवंटन उपलब्ध होते ही नली गली का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य कुसुम देवी द्वारा यह सूचना दी गई कि, सात निश्चय योजना में आवंटन प्राप्त होते ही नली गली का निर्माण कार्य कर दिया जाएगा।

ग्रामीणों द्वारा आशंका यह भी जताई गई है कि, संबंधित सरकारी पदाधिकारी व कर्मी किसी कारण इस कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं । मौके पर नैना देवी, यशोदा देवी, कुंती कुंवर, रंगीतू देवी, रिंकू देवी, गीता देवी, लालिमा देवी, रीमा देवी, ममता देवी, लखिया देवी, गीता देवी, कौशल कुमार यादव, उमेश कुमार यादव उपस्थित थे।

126
14734 views