अयोध्या में राम लला की मूर्ति बना ने वाले कलाकार अरुण योगिराज का अमेरिका वीजा खारिज हुआ।
अयोध्या में राम लला की मूर्ति बना ने वाले अरुण योगिराज का अमेरिका वीजा एंबेसी द्वारा खारिज हुआ। योगी राज ने बताया के 10 अगस्त को मेरा यूएसए वीजा खारिज हुआ है। यूएसए एंबेसी ने उसका कोई कारण बताया नही है
आगे बता ते हुए योगी राज ने कहा मैने वीजा 2 महीने पहले अप्लाई किया था जो आज खारिज हुआ है।।