logo

15 अगस्त 2024 - समाजवादी ज़िला कार्यालय पर ज़िला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी धनगर ने सपा नेताओं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान "जन-गण-मन..." राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई एवम मिष्ठान वितरण किया गया | समस्त नेताओं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई /मुबारकबाद दी

इस अवसर पर पार्टी कार्यलय पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर जी ने कहा कि हमारे देश भारत को आजादी तमाम शहादतों बलिदानों के बाद मिली है, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग बलिदान को हमेशा हमेशा तक संजोए रखना है चाहे इसके लिए हम समाजवादियों को कोई भी कुर्बानी देनी पड़े |
प्रदेश सचिव विनोद सविता जी कहा कि अपना सर्वश्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी भुलाई नहीं जा सकती है। देश के हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाइयों ने आपस में मिलकर के देश को आजाद करने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था और कुछ लोग आज राष्ट्रभक्ति सिखाने का गुणगान कर रहें उन्होंने आजादी की लड़ाई में ना तो कोई योगदान दिया |
प्रदेश सचिव आचार्य पूरनमल प्रजापति जी ने कहा कि आज हम आज़ादी की खुशियां मना रहे हैं हमें आजादी की लड़ाई में लिए गए संकल्पों और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेना होगा।
प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह नायक जी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा आज़ादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले क्रांतिकारी भगत सिंह शहीद अशफ़ाकउल्ला खान साहब और दूसरे क्रांतिकारियों को भी याद करते हुए नमन करते हैं जिनके संघर्षों से हमें आज़ादी मिली।
ज़िला उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष राजीव यादव जी ने कहा कि आज हमारे देशवासियों को इस बात की चिंता है कि कुछ लोग जाति धर्म के भेदभाव बढ़ाकर आपस में झगड़ा करा कर वोटों को लुभाने का काम कर रहे है।
ज़िला उपाध्यक्ष सलीस अहमद खान उर्फ शान मियां साहब ने कहा कि लोकतंत्र की मज़बूती, भाईचारा और सद्भावना के साथ संविधान के रास्ते पर चलकर ही हमारा देश दुनिया में आगे बढ़ता नज़र आएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर और डॉ0 लोहिया ने समय-समय पर कोशिश की थी कि देष से छुआछूत, जातिवाद दूर हो। समाजवादी इसी रास्ते पर चलते रहे है।
पूर्व जिला महासचिव ठाकुर श्योराज सिंह जादौन साहब ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी हमारे देश में नौजवानों की है। हर पुरुष,किसान खुशहाल हो और हर नौजवान के हाथ में नौकरी तथा रोजगार कैसे पहुंचे इस पर ध्यान देना है।
वरिष्ठ नेता श्री सरदार करतार सिंह ने कहा कि जब हम 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर महापुरुषों को याद कर रहे हैं तो इस देश के महान और नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले रविंद्र नाथ टैगोर को भी याद करते हैं
ज़िला सचिव सीपी सिंह जी ने कहा कि दुनिया के लोकतंत्र में जो स्वतंत्रता है उसमें हम कहां खड़े हैं, हम प्रेस की आजादी में कहां खड़े हैं? हम करप्शन में कहां खड़े हैं?
विचार गोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा.बादशाह खान ने किया | इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी धनगर जी, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी साहब,जिला महासचिव मनोज यादव जी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव जी, जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉक्टर बादशाह खान,जिला कोषाध्यक्ष राजेश यादव जी, जिला उपाध्यक्ष शान मियां साहब,पूर्व जिला महासचिव कुंवर बहादुर बघेल जी,पूर्व जिला महासचिव ठाकुर श्योराज सिंह जादौन साहब,जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव जी, जिला उपाध्यक्ष जेकी ठाकुर साहब,जिला उपाध्यक्ष शाकिर अंसारी साहब,जिला उपाध्यक्ष प्रवेश यादव जी, जिला उपाध्यक्ष डॉ गुलिस्ताना जी,जिला उपाध्यक्ष हाफ़िज़ अब्दुल सलाम साहब, समाजवादी पार्टी कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य काशिफ आब्दी साहब,समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव इनामुल हक़ साहब,मुलायम सिंह यूथ बिर्गेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अजय चौधरी साहब,जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी मोहम्मद सालिम साहब,जिला अध्यक्ष छात्र सभा तरुण कुमार बघेल जी, समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव नीतू शर्मा जी,समाजवादी महिला सभा जिला अध्यक्ष सुनीता यादव जी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष सगीर अहमद साहब,वरिष्ठ नेता संजय यादव जी,वरिष्ठ नेता धारा सिंह सूर्यवंशी जी,वरिष्ठ नेता राजेश सैनी साहब युवा नेता इरफान खान साहब, जिला सचिव प्रमोद पुंडीर साहब,जिला सचिव प्रमोद यादव जी, जिला सचिव सुशील यादव जी, जिला सचिव विजय सैनी साहब,जिला सचिव विजय जाटव जी,जिला सचिव अभिषेक धनगर जी,पूर्व जिला सचिव शमशेर सैफी साहब,वरिष्ठ नेता नूर मोहम्मद खान साहब,वरिष्ठ नेता बाबू सिंह धनगर जी, वरिष्ठ नेता कप्तान सिंह धनगर जी, समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शकील खान साहब,महानगर उपाध्यक्ष प्रभात सविता जी,महानगर उपाध्यक्ष एवं पार्षद अब्दुल हफीज़ अब्बासी साहब,महानगर उपाध्यक्ष सलाहुद्दीन अब्बासी साहब,निवर्तमान महानगर अध्यक्ष युवजन सभा आमिर आबिद साहब,पार्षद नईम खान साहब,पार्षद विनीत यादव जी,पार्षद आसिफ अल्वी साहब,पार्षद पति सद्दाम अशरफी साहब,युवा नेता नाज़िम चमन साहब,युवा नेता अरशद चौधरी साहब,युवा नेता सुनील धनगर जी,मुज़म्मिल क़ादरी साहब,रमेश धनगर साहब, रविंद्र पाल धनगर जी,युवा नेता श्याम यादव जी, समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष अदनान खान साहब, मजदूर सभा के महानगर अध्यक्ष सलमान सलमानी साहब, युवा नेता धर्मेंद्र यादव इत्यादि उपस्थित थे |

11
5729 views