logo

H.R.M पब्लिक स्कूल में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, नन्हे बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रम में लिया हिस्सा



हापुड़ जनपद के लोदीपुर शोभन में स्थित H.R.M पब्लिक स्कूल मे 78 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। स्कूल संचालक नागेन्द्र सिह, प्रधानाचार्या खुशबूश व उपप्रधानाचार्य संजय देशवाल के द्वारा झंडा फहराया गया। और सभी शिक्षकगण ने शीश झुकाकर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान दिया। छात्रों ने राष्ट्रगान गाया इसके बाद देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने"हर घर तिरंगा "पहल को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों को दिशा निर्देश देते हुए सभी को हार्दिक बधाई दी। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र छात्रों को भी सम्मानित किया गया। क्रांतिकारी वीर बलिदानों के बलिदान की गाथा सुनकर छात्र-छात्राओं की आंखों से आंसू टपकने लगे। क्रांतिकारी वीरों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूल परिसर क्रांतिकारी वीर बलिदानों के जयकारों से गूंज उठा। कॉलेज प्रबंधन नागेंद्र सिंह व स्कूल स्टाफ छात्र छात्राओ ने कसम खाई कि वह अपने देश के लिए तन मन धन से हमेशा तैयार रहेंगे तथा मेहनत कर अपने देश को विश्व में चमकाने का काम करेंगे।

12
6771 views