logo

बागपत पहुंचे एक्टर अली खान

काजीपुरा मौहल्ला बागपत फहीमुद्दीन जी के बेटे समीर के द्वारा एक्टर अली खान बागपत पहुंचे और उनसे मुलाकात की तथा बागपत की एक सूफी म्यूजिकल ग्रुप ने उनका भव्य स्वागत किया और अली खान जी ने तारीफ की और कहा बागपत को महाभारत काल से जाना जाता हैं और बागपत आकार काफी अच्छा लगा और आने वाले समय मे बागपत में भी बॉलीवुड मूवी की शूटिंग का विचार किया और ये भी कहा की यहा पर बहुत शांति प्रिय माहौल है है सभी लोगो मे प्यार और भाईचारा है इसी दौरान उन्होंने ग्रुप की गायिकी सुनके म्यूज़िकल ग्रुप की तारीफ की और कहा की आपको मुंबई में जाके बड़े शो करने चहिए तथा गुरु किरपा एक म्यूजिक एकेडमी की भी तारीफ की और कहा की भविष्य में बागपत से अच्छे कलाकार निकाला जा सकता है तथा उनके स्वागत में चक्षु, रोहित, पंकज, जावेद, और साहिल, व समीर के पिता समस्त परिवार वाले शामिल रहे

11
7261 views