logo

*के डी पब्लिक स्कूल बानपुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस*


कस्बा बानपुर में स्थित जिले के नामित विद्यालय केडी पब्लिक स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा शिक्षक शिक्षिकाओं और अभिभावकों द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष पर बच्चों को आजादी के पहले और आजादी के बाद की परिस्थितियों को महसूस करने पर जोर दिया गया ताकि हम सही मायनों में स्वतन्त्रता का मतलब व स्वतन्त्रता सेनानियों के बलिदान को समझ सकें।
ध्वजारोहण विद्यालय के होनहार व लगनशील शिक्षक श्री राहुल श्रीवास्तव जी एवं श्री लालाराम जी ने व मंच संचालन श्री निशांत सिंह गहरवार जी ने किया
अंत में विद्यालय के संचालक श्री संजीव कुमार जी तथा क.व. प्रधानाचार्य श्री हरपाल कुशवाहा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया
उपस्थित रहे -
(कार्य वाहक प्रधानाचार्य) श्री हरपाल कुशवाहा, राहुल श्रीवास्तव, मोनिश खान, गौरव साहू, रामशरण सेन, बृजेश विश्वकर्मा, निशांत सिंह गहरवार, लालाराम अहिरवार, कैलाश कुशवाहा, केपी राजपूत, आफरीन बानो, नाजरीन बानो, प्रीति राजा, काजल राजा, रुचि नामदेव, रुचि जोशी, रितु मिश्रा, रूपाली साहू, पूजा गुप्ता।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक श्री भगत सिंह पटेल वर्चुअली उपस्थित रहे। उन्होंने सभी की प्रसंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में टीचर्स तथा बच्चों ने हमेशा संतुष्ट किया है पर विद्यालय की सबसे बड़ी ताकत टीचर्स हैं। टीचर्स व बच्चों की सुविधा तथा विद्यालय की उन्नती के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे।

11
4886 views