logo

Swatantrata diwas par jharkhand ki mahilao ke liye bada saugat

रांची। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने बड़ी घोषणा की है। मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गयी है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने आज मंईयां योजना को लेकर समीक्षा की। उन्होंने जिलेवार आवेदनों की समीक्षा की और महिलाओं की सहभागिता और बढ़ाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त तक चलेगी। इससे पहले झारखंड में मैया सम्मान योजना की कैम्प 15 अगस्त तक चलने वाली थी, लेकिन अब ये तारीख तीन दिन और बढ़ा दी गयी है।

https://www.hpbl.co.in/jharkhand/big-news-date-of-application-for-mainiyan-samman-yojana-extended-know-till-when-will-you-be-able-to-apply-chief-minister-said-631108

30
4681 views