logo

आजमगढ़-संविधान बचाओ अधिवक्ता अभियान समिति ने किसानों का समर्थन करने का लिया फैसला


आजमगढ़। किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन कृषि विधेयक के विरोध में अब जिले के अधिवक्ताओं की भी इंट्री हो गयी है। संविधान बचाओ अधिवक्ता अभियान समिति ने किसानों का समर्थन करने का फैसला लिया है।

समिति की जिला इकाई दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानन्द राय के चैम्बर में बैठक कर कृषि कानून व किसानों के आंदोलन पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिसमे कृषि बिल को वापस लिये जाने व किसानो द्वारा जारी आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया।

दीवाली बार के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानन्द राय ने चल रही चर्चा मे कहा कि संगठन के माध्यम से चल रहे किसान आंदोलन को बल देने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। संगठन आंदोलन में विधिक विचार विमर्श के लिए आगामी 16 जनवरी 2021 को फिर बैठक करेगा। जिसमे तय किया जाएगा कि संगठन किसानों की किस तरह से कानूनी मदद कर सकता हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है। संविधान बचाओ अधिवक्ता समिति किसानों के साथ हो रही नाइंसाफी को बर्दाश्त नहीं करेगा। कृषि बिल को वापस किये जाने को लेकर अधिवक्ता समाज अपना पूरा जोर लगा देगा चाहे जो भी बलिदान देना पड़े इसके लिए तैयार है।

अधिवक्ता समिति की बैठक में भाग लेने वाले मे अनिल कुमार राय, दयाराम यादव, राजित राम यादव, रविन्द्र कुमार यादव, केदार वर्मा, अशोक राय, शफीक अहमद, शहनवाज बेग, दिवाकर सिंह, जनार्दन राय आदि समेत कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

 

128
14746 views