logo

उदयपुर में उत्साह व उमंग के साथ मनाया 78वां स्वाधीनता दिवस टीएडी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दी राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं


उदयपुर, 15 अगस्त। जिले भर में 78वां स्वाधीनता दिवस गुरुवार को उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। उदयपुर जिला मुख्यालय पर गांधी ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण पश्चात मंत्री खराड़ी ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। समारोह में एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
समारोह में उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, जिला प्रमुख श्रीमती ममता पंवार, विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम महापौर गोविन्द सिंह टांक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश गुप्ता, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल, युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़, पूर्व विधायक वंदना मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, चन्द्रगुप्त सिंह चौहान सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और शहरवासी मौजूद रहे।
शहीद के परिजनों व लोकतंत्र सैनानियों का सम्मानः
समारोह के दौरान मंत्री श्री खराड़ी ने उदयपुर के शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी के पिता धर्मचन्द्र नागौरी व माता सुशीला नागौरी, शहीद मेजर मुस्तफा की माता श्रीमती फातिमा, शहीद अर्चित वर्डिया की माता बीना वर्डिया, शहीद मोहनलाल तेजावत की पत्नी श्रीमती शंकर देवी तेजावत, स्वतंत्रता सेनानी श्री कन्हैयालाल की पत्नी श्रीमती चांद कुंवर को शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही लोकतंत्र सेनानियों का भी अभिनंदन किया गया।
परेड ने किया रोमांचित, एनएसएस ने मारी बाजी
समारोह का मुख्य आकर्षण एनसीसी मुख्यालय उदयपुर के लाइनिंग अधिकारी एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी प्रेमशंकर श्रीमाली व शारीरिक शिक्षक ओपी यादव के निर्देशन तथा परेड कमाण्डर आरआई गुलाब सिंह के नेतृत्व में की गई परेड रही। राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों आदि की टुकड़ियों ने बैण्ड की धून पर कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया। एक साथ अनुशासित ढंग से उठते कदमों से ग्राउण्ड मेंं मौजूद दर्शकों में उत्साह और देश भक्ति का संचार किया। परेड के दौरान पूरा ग्राउण्ड परिसर करतल ध्वनि और भारत माता के जयकारों से गूंजता रहा। पुलिस पुरूष टीम का नेतृत्व एसआई देवीलाल, महिला टीम का एसआई ममता, होमगार्ड पुरूष टीम का एचपीसी मनीष, महिला टीम का एचपीसी यशोदा, एनएसएस एसडी आर्मी विंग बॉयज का नेतृत्व विक्रमसिंह, एनएसएस एसडब्ल्यू गर्ल्स का शुभांगिनी, नेवल विंग का ईषा तथा एयरविंग का नेतृत्व दिग्विजय ने किया। इसी प्रकार एनसीसी जेडब्ल्यू आर्मी का दिव्यांशी, नेवल का आयुष व एयर का भव्य, भारत स्काउट बॉयज का रोवर दिव्यांश, गर्ल्स का ईशानी, हिन्दुस्तान स्काउट का प्लाटून कमाण्डर ने किया। पुलिस बैण्ड ने मास्टर कन्हैयालाल तथा दिगम्बर जैन विद्यालय की बैण्ड टीम ने कशिश पंवार के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। परेड में पुलिस पुरूष, एनसीसी एसडी नेवल बॉयज, जेडब्ल्यू नेवल तथा भारत स्काउट बॉयज एण्ड गर्ल्स टीम ने बाजी मारी।
उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 97 जनों को किया सम्मानित
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में जिले में उल्लेखनीय कार्यों व सेवाओं के लिए 97 जनों को सम्मानित किया। इसमें पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग के उपनिदेशक रविप्रकाश लांबा, महिला सुरक्षा सखी राजकुमारी मेनारिया, टीएडी विभाग की अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी दामिनी श्रीमाल, आईजी ऑफिस के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय अरूण चौबीसा, तहसील गिर्वा के पटवारी चंचल दोशी, वरिष्ठ अध्यापक राधेश्याम मारू, आईआईएम उदयपुर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शानु लोढ़ा जैन, मेवाड़ एज्युकेशन प्राईवेट लिमिटेड, डीपीएस की विद्यार्थी सुश्रुथा बासकरन, सामाजिक कार्यक्रर्मा दिनेश कुमार जैन, शहीद मेजर मुस्तफा के माता-पिता श्रीमती फातिमा एवं जकीयुद्दीन बोहरा, सामाजिक कार्यकर्ता विजयपाल जाट, एफएफ तड़का रेडियो के आरजे अर्पित जैन, एनआईसी के कनिष्ठ अनुदेशक डॉ. प्रणय जोशी, केवीके के विषय विशेषज्ञ डॉ. भगवत सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता संजय बजाज, यूडीए के प्रोग्रामर खुशपाल सिंह राठौड़, उपखण्ड कार्यालय गिर्वा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मलय द्विवेदी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सर्वेक्षण व गुणनियंत्रण खण्ड उदयपुर के वाहन चालक अमृतलाल, एडीएम सिटी कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दूदालाल डांगी, सीएचसी पदराड़ा गोगुन्दा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंकित पुरोहित, कृषि उपज मण्डी के कनिष्ठ सहायक हीरालाल औदिच्य, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. भगवती शंकर व्यास, खाद्य विज्ञान एवं पोषण एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. कमला महाजनी, देवस्थान विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार मीणा, कला आश्रम के छात्र मधुरम खत्री को सम्मानित किया गया।
वहीं कला महाविद्यालय की छात्रा ईशा उदावत, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के एडवांस स्कील एंड सिमूलेशन विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक जोशी, समाजसेविका तारिका भानुप्रताप सिंह धायभाई, कयाकिंग खिलाड़ी व प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान, सहायक पर्यटन अधिकारी नीलू राठौड़, न्यूज 18 डिजीटल की पत्रकार निशा राठौड़, दैनिक भास्कर के पत्रकार करणसिंह सोलंकी, अधिवक्ता बंशीलाल गवारिया व कुंदन सिंह सोनी, सेन्ट्रल एकेडमी की छात्रा प्राची जोशी, समिधा संस्थान, आरटीओ कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर अभिवन पाटीदार, अध्यापिका एवं स्काउट गाइड शिप्रा चतुर्वेदी, एमजी कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. स्नेहा बाबेल, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश पोरवाल, दिगंबर जैन उमावि की प्रधानाचार्य कला करणपुरिया, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक के प्रशासनिक अधिकारी अजय कोठारी, एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ सहायक कमल सिंह भाटी, कनिष्ठ सहायक बलदेव कुमार मीणा व कालूलाल धोबी, पत्रकार शांतिलाल जैन, एसपी ऑफिस के वरिष्ठ सहायक ललित कुमार व कनिष्ठ सहायक अनिरूद्ध सिंह, लोक कलाकार बक्सीराम पारगी, राउप्रावि उमारियाफला गिर्वा की अध्यापिका कोमल मेहता, प्रगतिशील कृषक लहरपुरी गोस्वामी, गणेशलाल डांगी व मदनलाल व्यास, आयुर्वेद कंपाउंडर रामसिंह राजपूत, पुलिस लाइन के शेफ राधा गोस्वामी, उदयपुर सहकारी थोक भण्डार लिमिटेड के फार्मासिस्ट राकेश नंदावत, तीरंदाजी खिलाड़ी नित्य श्री अहारी, नगर निगम के सहायक अभियंता निर्माण सुनील प्रजापत, नगर निगम के सफाई कर्मचारी प्रकाश पुत्र जगदीश व शहजाद पुत्र सिराज, योग प्रशिक्षण अजय सिंह, एसबीआई प्रबंधक सूर्यभान सिंह राठौड़, प्रगतिशील कृषक ललित सिंह भाटी, पत्रकार गोपाल कुमार लोढ़ा, पर्वतारोही आर्या सिखवाल, राउमावि भानपुरा के वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र कुमार व्यास, राबाउमावि रेजीडेंसी की प्रधानाचार्या रंजना मिश्रा, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. कुशल बाबू गहलोत, एमबी अस्पताल की वरिष्ठ नर्सिग ऑफिसर श्रीदेवी एम व पुष्करलाल, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता अशोक उपाध्याय, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी डॉ. अनुज भटनागर, बाल चिकित्सालय के आचार्य डॉ. बी.एल. मेघवाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम महेन्द्र सिंह चुण्डावत, प्रवेन्द्र सिंह राजावत, बेलदार प्रेमदेवी लौहार, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय चन्द्रप्रकाश साहू, जिला परिषद के अतिरिक्त विकास अधिकारी ग्यारसी लाल शर्मा, संस्कृति विकास संस्थान, रसद कार्यालय की प्रर्वतन अधिकारी मानसी पंड्या, लेक्रोज प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने वाली टीम की कप्तान सुनीता मीणा, खिलाड़ी डाली गमेती, जुलाकुमारी गुर्जर, मीरा दौजा, विशाखा मेघवाल, हेमलता डांगी, दीपिका बामणिया व कोच नीरज बत्रा, एडीजे कोर्ट संख्या 5 के स्टेनोग्राफर मुकेश गहलोत, एडीजे महिला उत्पीडन शैहरिस्तेदार विनोद भारद्वाज, जिला एवं सत्र न्यायालय उदयपुर के प्रोसेस सर्वर दीपक रावत, विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार मेनारिया व अखिलेख जैन, जलसांझी कलाकार राजेश वैष्णव, सभागीय आयुक्त कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर प्रवीण सालवी, कनिष्ठ सहायक भरत शर्मा, मेडिकल छात्र मनस्विन सरीन, संभागीय आयुक्त न्यायालय के राजकीय अभिभाषक मुरलीधर पालीवाल, लोकभजन गायक शूरवीर सिंह देवड़ा, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, सामाजिक कार्यकर्ता नितीन शुक्ला व वंदना शुक्ला, सामाजिक कार्यकर्ता व पशुरक्षक ललित कुमार मेनारिया को सम्मानित किया गया।
ये रहे विशेष आकर्षण :
समारोह में दिगंबर जैन स्कूल का मार्च पास्ट, अभिलाषा विशेष उमा विद्यालय छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक व्यायाम की प्रस्तुति दी गई। सेंट्रल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। वहीं संत टेरेसा स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में देशभक्ति सामूहिक नृत्य प्रस्तुति देते हुए भारत की विविधता में एकता का दिग्दर्शन कराया। अंत में रेजिडेन्सी स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन उद्घोषक राजेन्द्र सेन, डॉ. सीमा चम्पावत और माधुरी शर्मा ने किया।

11
2989 views