15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आज समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ
समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश
19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ
प्रकाशन/प्रसारण हेतु- दिनांकः 15.08.2024
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आज समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों के पार्टी कार्यालयों में झंडारोहण का कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी देने के साथ सभी देशवासियों को बधाई दी गई। अमर शहीदों के सपनों को पूरा करने का संकल्प भी लिया गया।
समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के पश्चात अपने सम्बोधन में श्री अखिलेश यादव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सŸाा में आने पर अग्निवीर योजना पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि देश की सीमाएं असुरक्षित हैं। पड़ोसी देशों से सम्बंध बिगड़े हुए हैं। आए दिन जवानों की जानें आतंकी हमलों में जा रही है। भाजपा ने गोमती रिवरफ्रंट को बर्बाद कर दिया है। भाजपा अन्याय, अत्याचार कर रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे सपेरों की बस्ती बसाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में रिक्त 24 सीटों को पहले भाजपा भरकर दिखाएं बाद में फिर किसी दूसरे देश के भारत में विलय की बात करे।
श्री अखिलेश यादव द्वारा इस अवसर पर नृत्य में मीसा रतन एवं ईसा रतन को नृत्य, मणिशंकर यादव अग्निवीर अभ्यर्थी, उपेन्द्र कुमार कन्नौज के अतिरिक्त तरइया खान को लैपटॉप देकर पुरस्कृत किया गया। श्री पारस नाथ यादव, सियाराम और ओम प्रकाश सिंह यादव ने राष्ट्रीय भावना के गीत प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने भी सभी देशवासियों को 15 अगस्त की बधाई देते हुए कहा कि देश की एकता और अखण्डता के लिए सभी देशवासियों को एक होकर देश की रक्षा करनी है।
इस कार्यक्रम में सर्वश्री रामगोविन्द चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, श्याम लाल पाल, अरविन्द कुमार सिंह, एड• क्रान्ति यादव (हीरो भइया)
बाल कुमार पटेल, जासमीर अंसारी, राममूर्ति वर्मा, कृष्ण कन्हैया पाल, व्यासजी गोड, सिद्धार्थ सिंह, सिकन्दर यादव, यशवर्धन सिंह भदौरिया लखनऊ, मो0 साकिब, अभिषेक मिश्रा, जयसिंह जयंत, आईपी सिंह, डॉ0 फिदा हुसेन अंसारी, प्रदीप यादव, एसके राय, जानकी पाल, लोटन राम निषाद, धीरज यादव, प्रदीप कन्नौजिया, दिनेश यादव, महेन्द्र राजभर, हाजी इशहाक सिद्दीकी, अमिताभ यादव, नित्यानंद शर्मा, हाजी एनयू हाशमी, शाहीन खान, कहकशां, कल्पना रस्तोगी, वंदना चतुर्वेदी, लता जायसवार, हिना खान, अनिल यादव, प्रदीप सिंह पन्नू, डॉ0 मगरूब कुरैशी, प्रियांशु राजपूत, इं0 अरविन्द यादव, अनिता श्रीवास्तव, आलोक त्रिपाठी, डीआरएस यादव, शफीक अंसारी, राम सजीवन, अनीस महमद लारी, तौफीक अंसारी, सबीना खान, विजयलक्ष्मी, शमसाद बेगम, अमिता, सालिहा खान, शबनम खान, सलमा, नईमा बानो, फरहाना, दुर्गेश खरे, महिमा शर्मा जिन्नत, मन्नत, मो0 इकराम, सादिया, आदि भी शामिल रही।
स्वतंत्रता दिवस पर समाजवादी पार्टी जिला आगरा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन, एवं आगरा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा, महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के नेतृत्व में ध्वजारोहण हुआ। इस अवसर पर ममता टपलू, धर्मेन्द्र यादव, पवन प्रजापति ऊदल सिंह कुशवाह, राकेश अग्रवाल, असलम वारसी, हर नारायण वर्मा, प्रमोद वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।