logo

नालागढ़ में उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस आयोजित

नालागढ़ में उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस आयोजित

उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने आज नालागढ़ उपमण्डल स्थित पुराने बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान में उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की।
दिव्याशु सिंगल ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक दिवस है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों के कड़े संघर्ष और अनगिनत बलिदानो के फलस्वरूप 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश गुलामी की बेड़ियों से आज़ाद हुआ।
उपमण्डलाधिकारी ने इस अवसर पर नालागढ़ हेरिटेज पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र ध्वज फहराया। उन्होंने पुलिस परेड की सलामी ली व निरीक्षण किया। सहायक उप निरीक्षक महेश्वर प्रशाद ने परेड का नेतृत्व किया।
दिव्यांशु सिंगल ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष अल्का वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक नालागढ़ खजाना राम, तहसीलदार नालागढ़ निशा आज़ाद सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

44
4393 views